नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर कस्बे में गुरुवार की रात एक 7 फीट लंबा मगरमच्छ का रेस्क्यू स्नेक सेवर सलमान पठान द्वारा किया गया था। आज मगरमच्छ को वन विभाग की टीम की मदद से मोहनी डेम सुरक्षित छोड़ दिया गया है।
स्नेक सेवर सलमान पठान ने बताया कि बीती रात तीन बजे नरवर कस्बे के छोटे तालाब से निकलकर मगरमच्छ नरवर की घनी बस्ती में पहुंच गया था। सूचना के बाद करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा जा सका था। आज सुबह वन विभाग की टीम के सहयोग से मगरमच्छ को ट्रैक्टर-ट्रॉली में डाल कर मोहनी डेम में सुरक्षित छोड़ दिया गया। बता दें कि जैसे ही मगरमच्छ को पानी का एहसास हुआ मगरमच्छ ने ट्रॉली से छलांग लगा दी और पलभर में डैम के पानी में समा गया।