शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर की व्यस्तम सडक राजेश्वरी रोड से मिल रही है कि गुरुवार की रात राजेश्वरी रोड पर स्थित रितिक पान भंडार के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि चोरी ने दो कट्टो में दुकान से सामान भरा है। चोरी की घटना कैमरे में कैद हुई है।
तारकेश्वरी काॅलोनी के रहने वाले रितिक सोनी ने बताया कि मेरी राजेश्वरी रोड रावत कोचिंग के पास रितिक पान भंडार के नाम की दुकान है। शुक्रवार सुबह जब मैं दुकान पर आया तो ताले टूटे हुए पड़े थे। दुकान की आधी शटर खुली थी। सामान बिखरा पड़ा था।
चोर दुकान से 15-20 हजार रुपए का पान मसाला चुरा कर ले गए। दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। जिससे पता चला कि चोरी रात 2.11 बजे हुई है। घटना की सूचना रितिक ने सिटी कोतवाली में की है।