SHIVPURI NEWS-टोडा रामपुरा पंचायत के सचिव और उपयंत्री, गरीब मजदूर की मजदूरी खा गए, थाने पहुंचा विवाद

Bhopal Samachar
1 minute read
सचिन झा अमोला। खबर करैरा अनुविभाग के अमोला थाने से मिल रही है कि ग्राम पंचायत टोडा रामपुरा के पंचायत सचिव और उपयंत्री ने मिलकर एक मजदूर की मजदूरी खा गए। मजदूर लगातार अपनी मजदूरी की मांग कर रहा था। दोनो मिलकर उसे टहला रहे थे बाद में उसे दुत्कार भगा दिया। अब यह मामला एक आवेदन के रूप मे अमोला थाने में पहुंच गया है।

जानकारी के अनुसार दिदावली गांव मे निवास करने वाला हरिसिंह ने बताया कि मैने टोडा रामपुरा पंचायत में पंचायत में लूज बोल्डर का काम किया था। टोडा रामपुरा के सचिव सचिव सुनील दुबे और उपयंत्री राकेश गुप्ता से में लगातार हिसाब करने की बात कहता रहा,लेकिन यह दोनों मुझे टालते रहे। बाद में मुझे दुत्कार के भगा दिया गया,मजदूर हरिसिंह ने बताया कि में परेशान होकर आज अमोला थाने में इन दोनों के खिलाफ शिकायती आवेदन लेकर आया है। मेरा पुलिस से कहना है कि मेरे मजदूरी के पैसे दिलाए जाए।