शिवपुरी। नए शिक्षण सत्र के लिए सरकारी कॉलेजों में अतिथि विद्वानों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए सरकारी कॉलेजों से कार्यभार के आधार पर आवश्यकतानुसार जानकारी अपडेट करने के लिए 11 सितंबर की तिथि तय की गई है। अपडेशन की प्रक्रिया के बाद सत्यापित आवेदकों को कॉलेजों का विकल्प भरने का अवसर 12 से 15 सितंबर तक मिलेगा।
इसके बाद मेरिट के आधार पर अतिथि विद्वानों को कॉलेजों का आवंटन 16 सितंबर को किया जाएगा। आवंटित अतिथि विद्वानों द्वारा संबंधित कॉलेजों में कार्यभार ग्रहण करने और प्रबंधन द्वारा इसकी जानकारी पोर्टल पर अपडेट करने की प्रक्रिया 16 से 20 सितंबर तक चलेगी।