कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ में बुधवार को एक युवक का शव जंगल में पड़ा मिला। युवक के गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ है। पुलिस को आशंका है कि युवक ने आत्महत्या की होगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बैरसिया निवासी युवक गुड्डा पुत्र रमेश आदिवासी उम्र 35 साल मंगलवार की दोपहर से घर से लापता था। रात को जब वह घर नहीं लौटा तो उसके स्वजनों ने हर संभव स्थान पर उसकी तलाश की परंतु उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा ।
इसी क्रम में बुधवार को रामगढ़ के जंगल में एक युवक को शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। जब पुलिस ने शव बरामद कर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया तो युवक की पहचान गुड्डा आदिवासी के रूप में की गई। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।