शिवपुरी। शिक्षा विभाग में उच्च पद के प्रभार के लिए माध्यमिक शिक्षक से उच्च माध्यमिक शिक्षक पर शुक्रवार से शुरू हुई विषयवार काउंसलिंग शनिवार को भी देर शाम तक जारी रही। शनिवार को फिजिक्स, राजनीति शास्त्र की काउंसलिंग दोपहर बाद संपन्न हुई जबकि संस्कृत, रसायन शास्त्र, कॉमर्स व इतिहास की काउंसलिंग रात तक चली। इससे पूर्व शुक्रवार देर शाम शुरू हुई अंग्रेजी व गणित विषय की काउंसलिंग रात करीब 11 संपन्न हो पाई।
बता दें कि उक्त ऑनलाईन काउंसलिंग में प्रदेशभर के पात्र मावि शिक्षकों की एक साथ वरिष्ठता अनुसार काउंसलिंग की जा रही है। शनिवार को भी जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ के निर्देशन में सहायक संचालक विमल श्रीवास्तव, प्राचार्य मुकेश मेहता, विनोद जैन, एनके जैन, डाइट के व्याख्याता एमयू शरीफ सहित टीम में शामिल भूपेन्द्र शर्मा, अनूप परिहार, माजिद खान सहित अन्य अमला मौजूद रहा। सहायक संचालक विमल श्रीवास्तव ने बताया कि अंग्रेजी में 57 मावि शिक्षकों में से 27 ने विकल्प भरे जबकि 21 ने असहमति दी व 9 अनुपस्थित रहे। वहीं गणित में 34 में से 6 ने असहमति, 5 अनुपस्थित व 23 ने विकल्प भरे। इसी तरह फिजिक्स में 23 में से 1 ने असहमति, 2 अनुपस्थित व 20 ने विकल्प भरे। राजनीति शास्त्र में 9 में से 2 ने असहमति, 1 अनुपस्थित व 6 ने विकल्प भरे।
किस विषय में किसे मिला कौन सा स्कूल
फिजिक्स- फिजिक्स में संतोष नारायण शर्मा अनुपस्थित रहे जबकि राजेन्द्र चाहर ने मुढैरी, दीवान शर्मा अनुपस्थित, नीरज गुप्ता ने कन्या करैरा, दिनकर नीखरा ने सेसई सड़क, विकास भार्गव ने कन्या उमावि पिछोर, केशव पाठया ने धौलागढ़, अवधेश पांडेय ने कन्या खनियाधाना, अरविंद कुमार सरैया ने करही नरवर, महेन्द्र शाक्य ने झिरी पोहरी, दिलीप जोशी ने उत्कृष्ट करैरा, अशोक राजे ने उत्कृष्ट पोहरी, कृष्ण प्रताप ठाकुर ने कन्या नरवर, सुधीर साहू ने सीएम राइज करैरा, भानु भार्गव ने मछावली, सियाराम प्रजापति ने लुकवासा, सुनील त्रिपाठी ने उत्कृष्ट पिछोर, संजीव गुप्ता ने भौंती, पुष्कर त्रिपाठी ने दिनारा, शशि किरार ने गोवर्धन, फिरोज खान ने खरई तेंदुआ, अतुल कुमार ने असहमति दी। जबकि रंजीत मौर्य ने चकरामपुर स्कूल का चयन किया।
राजनीति शास्त्र-राजनीति शास्त्र में उमा सेंगर ने उमावि सदर बाजार, अब्दुल अजीज खान ने असहमति, अभिषेक अग्निहोत्री ने मुहारी, केपी यादव ने असहमति, अर्चना राय ने तानपुर, इरसाद मोहम्मद कुर्रेशी ने वीरा, शिवकुमार कोली ने कन्या उमावि पिछोर, स्नेहलता गुप्ता ने उत्कृष्ट पिछोर का चयन किया जबकि विनोद गुप्ता अनुपस्थित रहे।
अंग्रेजी- अंग्रेजी में शिवदयाल शर्मा गोवर्धन, उमा सेंगर असहमति, अल्का श्रीवास्तव ने असहमति, मधुकर चौहान ने कन्या उमावि खनियांधाना, महेन्द्र लोधी सेसई सड़क, विष्णुशरण अनुपस्थित, आनंद यादव करही नरवर, राजीव विश्वकर्मा खरई तेंदुआ, संजय शिवहरे असहमति, हारून रशीद खान मायापुर, कृष्ण पाल यादव अनुपस्थित, यशपाल बघेल मुहारी, यासीन अहमद कुरैशी खोड़, राजेश सिंह कुशवाह, रजनी शर्मा, संदीप तिवारी असहमति, भगवती प्रसाद कबीर उत्कृष्ट पोहरी, चंद्रावती भगत, मनोज पुरोहित, रजनी तिवारी असहमति, अजय शर्मा बैराड़, किरण त्रिवेदी असहमति, श्वेता सेंगर छर्च, बृजेश शर्मा अनुपस्थित, नरेन्द्र कुमार अनुपस्थित, पंकज सोनी रन्नौद, कविता भार्गव अनुपस्थित, दिनेश कुमार साहू सीहोर, रायसिंह दंडोतिया डामरौन, राजेन्द्र शर्मा आमोलपठा, शैलेन्द्र शुक्ला असहमति, भदकारिया उमावि बदरवास, अब्दुल अबरार मगरौनी, अनिल शर्मा चकरामपुर, नरेन्द्र शर्मा व पातीराम पाल असहमति, संतोष शर्मा बामौरकलां, राजीव भार्गव लुकवासा, भारती त्रिपाठी, रिहाना सिद्धकी, रिचा सक्सेना व संतोष व्यास असहमति, भूपेन्द्र रघुवंशी इंदार, रंजना भरदेलिया असहमति, पूजा शर्मा अनुपस्थित, संतोष सेंगर खतौरा, नीरज यादव अनुपस्थित, दीपक गुप्ता वीरा, कुंवेर सिंह कुशवाह व कृष्णगोपाल भारद्वाज असहमति, मुकेश सक्सेना कुटवारा स्कूल चुना जबकि शिवकुमार राय, नरेन्द्र कुमार व नीलम यादव अनुपस्थित रहे तो राजेश चौरसिया व हरिओम स्वर्णकार ने असहमति दी।
गणित- गणित में अरविंद जैन ने उमावि नरवर, मनोज श्रीवास्तव असहमति, संतोष नारायण शर्मा बामौरकलां, रामकिशोर सोनी उत्कृष्ट पिछोर, बृजेश राठौर मगरौनी, बृजलाल बघेल गाजीगढ़, साजिद कुर्रेशी मायापुर, गजराज सिंह महेते मनपुरा, विवेक गुप्ता भौंती, मनीष राय अनुपस्थित, अशोक सिंघल मुढैरी, संजय भार्गव सेसई सड़क, भरत सिंह धाकड़, उत्कृष्ट पोहरी, दिलसाद बेग असहमति, धर्मेन्द्र जैन कन्या करैरा, नीरज गुप्ता असहमति, ओमप्रकाश वर्मा अनुपस्थित, राजकुमार गुप्ता उत्कृष्ट करैरा, राजेन्द्र कुशवाह सीहोर, दिनकर नीखरा असहमति, गयादीन थरेठिया धौलागढ़, लोकेश बोबल लुकवासा, रामबाबू गुप्ता असहमति, मुकेश गौतम मॉडल कोलारस, महावीर पाराशर अनुपस्थित, राजेश चौबे अनुपस्थित, मुकेश त्यागी झिरी, जाहान्वी सिकरवार असहमति, दयाराम मेहते खनियांधाना, हरिनिवास जाटव खोड़, ममता तोमर अनुपस्थित, प्रदीप राजपूत अमोलपठा, सुधीर कुमार जैन बूढऱ व गजेन्द्र सिंह रावत ने उमावि करही स्कूल का चयन किया।