शिवपुरी। डाक बंगला लाइन (220 के.व्ही. उपकेंद्र चंदनपुरा) तथा 33 के.व्ही. बालाजी धाम फीडर के 11 के.व्ही. फीडर पर रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु तथा 220 के.व्ही. पिछोर की मैन वस लाइन का मेंटेनेंस का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. सभी फीडरों पर 12 सितंबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त डाक बंगला लाइन (220 के.व्ही. उपकेंद्र चंदनपुरा) के 12 सितंबर को बंद रहने से प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 तक 33 के.व्ही. एच.टी. उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 11 के.व्ही हाउसिंग बोर्ड फीडर, 11 के.व्ही.कत्था मिल फीडर, 11 के.व्ही.एस.ए.एफ.फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मेडिकल कॉलेज, तात्या टोपे नगर, ठकुरपुरा, द्वारकापुरी, न्यू दर्पण कॉलोनी कत्था मिल, नौहरी, बछौरा, ठकुरपुरा कत्था मिल, बालाजी धाम, कटमई, एस.ए.एफ, बटालियन आसपास का क्षेत्र आदि प्रभावित रहेंगे।
इसी प्रकार विद्युत वितरण केन्द्र पिछोर/खनियाधाना शहर, ग्रामीण सहित खोड, भौंती में 12 सितम्बर मंगलवार को 220 के.व्ही. पिछोर की मैन वस लाइन का मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है जिस कारण से 33 के.व्ही. के सभी फीडर पिछोर शहर, खोड, करारखेड़ा, पडरा, नया चौराहा आदि इन फीडरों पर विद्युत सप्लाई सुबह 07 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगी।