कोलारस के नेता श्री वीरेंद्र रघुवंशी एक बार फिर पूरे मध्यप्रदेश की सुर्खियों में है। श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कथित राजनीतिक अत्याचार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया परंतु इस बार श्री वीरेंद्र रघुवंशी अकेले रह गए हैं। उनके समर्थकों ने उनके साथ भाजपा से इस्तीफा नहीं दिया बल्कि श्री देवेंद्र जैन का दामन थाम लिया है।
श्री देवेंद्र जैन के नेतृत्व में श्री वीरेंद्र रघुवंशी के कई महत्वपूर्ण समर्थक आज ग्वालियर में श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले। सभी ने श्री सिंधिया के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट करते हुए कोलारस विधानसभा से श्री देवेंद्र जैन के लिए टिकट मांगा। इस दौरान श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया गया कि यदि श्री महेंद्र यादव के स्थान पर श्री देवेंद्र जैन को चुनाव मैदान में उतारा जाता है तो कांग्रेस पार्टी की ओर से श्री जितेंद्र जैन गोटू को टिकट मिलने की सारी संभावनाएं समाप्त हो जाएंगी और यदि श्री बैजनाथ सिंह यादव को टिकट मिलता है तो उन्हें रिकॉर्ड मतों से हराया जा सकेगा क्योंकि कोलारस विधानसभा में शेष सभी जातियां उनके खिलाफ वोट करेंगी।