शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां आज सुबह अज्ञात वाहन ने केला से भरे तीन पहिया लोडिंग वाहन में टक्कर मार दी, और मौके से फरार हो गई। इस हादसे में लोडिंग सवार एक युवक की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई, तथा दूसरे घायल का उपचार जिला अस्पताल में जारी हैं।
जानकारी के अनुसार पिछोर थाना क्षेत्र के बाचनोर चौराहे के रहने वाले दो भाई बबलू विश्वकर्मा और पुष्पेंद्र विश्वकर्मा तीन पहिया लोडिंग वाहन में केला भरकर शिवपुरी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सुरवाया थाने के पास फोर लाइन हाईवे पर अज्ञात वाहन ने लोडिंग वाहन में टक्कर मार दी थी और मौके से फरार हो गया था।
इस घटना में घायल हुए बबलू विश्वकर्मा और पुष्पेंद्र विश्वकर्मा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान आज दोपहर 27 साल के बबलू विश्वकर्मा ने दम तोड़ दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप मामले को विवेचना के लिए सुरवाया थाना के सुपुर्द कर दिया है।