SHIVPURI NEWS - ईएमटी संजीव तोमर ने एंबुलेंस में कराई सुरक्षित डिलीवरी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले कोटा-भगोरा गांव के पास रविवार को 108 एंबुलेंस में एक प्रसूता ने नवजात बच्चे को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा को सुरक्षित एंबुलेंस के स्टाफ ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार, थरखेडा गांव की रहने वाली प्रसूता पूनम गुर्जर पत्नी राममोहन गुर्जर उम्र 25 साल को प्रसव पीड़ा के बाद परिवार ने आमोलपठा के उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए भर्ती कराया था, लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र से पूनम गुर्जर को जिला अस्पताल के लिए आज दोपहर रेफर कर दिया गया। 108 एम्बुलेंस ईएमटी संजीव तोमर और पायलट अर्जुन सिंह प्रसूता को लेकर जिला अस्पताल की ओर आ रहे थे।

इसी दौरान कोटा-भगोरा गांव के पास प्रसूता को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। इसके चलते रास्ते में ही पायलट अर्जुन सिंह ने एंबुलेंस को रोक दिया और ईएमटी संजीव तोमर के द्वारा एंबुलेंस में ही प्रसूता का सुरक्षित प्रसव कराया। इसके बाद जच्चा-बच्चा को तत्काल जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड में भर्ती कराया गया। ईएमटी संजीव तोमर ने बताया कि एंबुलेंस में प्रसूता पूनम गुर्जर ने एक बेटे को जन्म दिया है। जच्चा-बच्चा सुरक्षित हैं।