शिवपुरी के कोलारस कस्बे में दाल मिल में करीब 5 फीट लंबा सांप निकल आया। इस दौरान काम कर रहे मजदूरों में अचानक भगदड़ मच गई। कुछ घंटे के बाद स्नेक सेवर ने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया, तब कहीं जाकर मजदूरों ने दोबारा काम शुरू किया।
जानकारी के मुताबिक, कोलारस कस्बे के गायत्री मंदिर के पास श्रीराम दाल मिल में बुधवार की दोपहर एक जहरीला सांप मजदूरों को दिखाई दिया। उस वक्त मजदूर अपने-अपने काम में व्यस्त थे। जैसे ही सांप पर मजदूरों की नजर पड़ी तो मजदूरों के बीच भगदड़ मच गई। तत्काल इसकी सूचना दाल मिल के संचालक नरेंद्र सिंघल को दी गई।
उन्होंने शिवपुरी के स्नेक सेवर राकेश ओझा को बुलाया। राकेश ओझा ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को अपने कब्जे में ले लिया। राकेश ने बताया सांप किसी चूहे का शिकार करके बैठा था। बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया।