SHIVPURI NEWS - लव जिहाद का शिकार हुई महिला ने कहा बच्चा पति का नही तो मेरा भी नही, न्यायालय में छोडा बच्चा

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोतवाली थाना अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर में बुधवार की शाम एक बच्चा रोता बिलखता मिला। बच्चे को न्यायालय के स्टाफ और वकीलों ने अपनी सुपुर्दगी में लेकर पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने बच्चे को अपनी कस्टडी में लेकर उसकी मां का पता लगाया।

जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम करीब छह बजे न्यायालय परिसर में एक तीन साल का बच्चा रोता हुआ अपनी मां को ढूंढते घूम रहा था। जब बच्चे को रोते हुए न्यायालय के स्टाफ और वकीलों ने देखा तो उन्होंने बच्चे को उठाकर महिला की तलाश की, लेकिन महिला का कहीं कोई सुराग नहीं लगा।

अंततः एडवोकेट संजीव बिलगैया ने मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया को दी। इसी क्रम में पुलिस कंट्रोल रूम व कोतवाली पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई। इसके बाद हरकत में आई पुलिस की निर्भया मोबाइल न्यायालय पहुंची और बच्चे को अपनी सुपुर्दगी में लिया।

बच्चे की पहचान दो दिन पूर्व 25 सितंबर को एसपी आफिस पर अपना हाथ काटने वाली महिला आशिकी रावत के बेटे के रूप में की गई। बच्चे की पहचान होने के उपरांत पुलिस ने महिला आशिकी रावत की तलाश करना शुरू किया। करीब एक घंटे में महिला को भी ढूंढ लिया गया और उसे न्यायालय ले आए।

जब पुलिस ने उसे बच्चा देने का प्रयास किया तो महिला का कहना था कि जब यह बच्चा टीपू पति का नहीं है तो मेरा भी नहीं है। मैं इस बच्चे को अपने पास क्यों रखूं ? काफी समझाइश के बाद भी जब महिला बच्चे को लेने तैयार नहीं हुई।

लवजिहाद का शिकार है महिला, यह सौंपा था आवेदन एसपी को

एसपी ऑफिस में सौंपे गए आवेदन के अनुसार पीडिता उम्र 24 साल निवासी थाना क्षेत्र नरवर मजदूरी करने जाती थी। मजदूर करते समय टीपू खान निवासी नरवर मुझे मिल गया वह शादी शुदा था लेकिन उसने अपने आप को अविवाहित बताया था। टीपू के साथ में बिना शादी के साथ रहने लगी,इस रिलेशनशिप से एक बच्चा भी हुआ,जब मैंने टीपू से शादी करने की कही तो वह मुकर गया।

इसकी शिकायत मैने पुलिस का की जिस पर से टीपू पर 376 का मामला दर्ज हो गया। मामला न्यायालय में पहुंचा तो टीपू के पिता कमला खान भाई राशिद खान ने मेरे उपर दबाव बनाकर और साथ में रखने का विश्वास दिलाते हुए मेर न्यायालय में बयान बदलवा दिए है।

अब टीपू खान मुझे अपने साथ नहीं रख रहा है। मजदूरी कर अपने अपने बेटे का भरण पोषण भी नहीं कर पा रही हूं,टीपू के परिजन मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे है। एसपी शिवपुरी से पीडिता ने मांग की है कि मुझे मेरा हक दिलाया जाए और धमकी देने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। वही 3 दिन पूर्व महिला ने अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था