खनियाधाना। खबर शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम वीरा से हैं जहां साले के यहां दस्टोन समारोह में शामिल होने जा रहे जीजा को किसी अज्ञात युवक ने पत्थर मार दिया। जिससे उसके यहां काफी चोंट आ गई, युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उसका उपचार जारी हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम वीरा का रहने वाला दिनेश पुत्र नाथूराम लोधी उम्र 35 वर्ष ने बताया कि मैं अपने भाई के साथ उसके साले के बेटे की दस्टोन में शामिल होने ग्राम ऐरावनी जा रहा था। तभी किसी अज्ञात युवक ने भाई दिनेश पर पत्थर से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया हैं,जहां उसका उपचार जारी हैं। वहां परिजनों ने इसकी शिकायत खनियाधाना थाने में दर्ज करवाई हैं।