शिवपुरी। विधानसभा निर्वाचन 2023 को मद्देनजर आदतन अपराधी के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कड़ी में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जिले के चार आदतन अपराधियों को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से 6 माह के लिए एवं 3 माह के लिए निष्कासित किया है।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेशानुसार आदतन अपराधी कमल सिंह रावत पिता गणेश सिंह रावत उम्र 35 साल निवासी टोरिया थाना बैराड़, विक्की उर्फ विक्रम सिंह जाट पुत्र हरी सिंह जाटव उम्र 25 साल निवासी जाट मोहल्ला थाना कोलारस, ऐजाज उर्फ अहजाज खान पुत्र इकबाल खान उम्र 22 साल निवासी पुरानी टंकी के पास कोलारस थाना कोलारस को जिला बदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से 6 माह के लिए निष्कासित किया है।
इसी प्रकार अड्डू उर्फ असद खान पुत्र मोहम्मद ताहिर उम्र 25 साल निवासी राठौर मोहल्ला छावनी शिवपुरी थाना कोतवाली को जिला बदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके सीमावर्ती जिलों की सीमा से 3 माह के लिए निष्कासित किया है।