शिवपुरी। राजश्री गांव से आगे अशुसापुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर 37 साल के युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। सोमवार की सुबह बीच ट्रैक से शव बरामद किया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक मुकेश रावत (37) पुत्र सरवनलाल रावत निवासी मालाखेड़ी की रेलगाड़ी से कटकर मौत हो गई है। मुकेश रावत का शव अशुआखेड़ी गांव के पास बीच रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। बदन में शर्ट नहीं थी, सिर्फ पेंट पहने हुए था। मृतक की मानसिक हालत भी ठीक नहीं था। सुबह करीब 4 बजे घर से उठकर चला था और बाद में मौत की सूचना मिली।