दिनारा। आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य और असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देने के लिए सोमवार को नगर में फ्लैग मार्च निकाला।
दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव के नेतृत्व में फ्लैग मार्च सराफा बाजार, रेस्ट हाउस , ग्राम पंचायत श्री कृष्णा चौराहा सहित कई संवेदनशील इस दौरान पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर काे कार्रवाई की चेतावनी दी थाना प्रभारी संतोष भर्गव ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव गणेश चतुर्थी को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है।
यह फ्लैग मार्च उन लोगों के लिए कड़ी चेतावनी है जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की फिराक में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत नहीं होने दी जाएगी फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध वाहनों की भी चेकिंग की। इस मौके पर इस विवेक भट्ट सरोवन सिसोदिया अंकित पवन यादव यशपाल यादव धर्मपाल ठाकुर, पुलिस स्टाफ आदि थे।