शिवपुरी। शिवपुरी शहर के प्रसिद्ध स्कूल बचपन प्ले स्कूल में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। स्कूल प्रबंधन ने जन्माष्टमी के अवसर पर पूरी तैयारी की थी। स्कूल के छोटे छोटे बच्चे कान्हा बनकर स्कूल पहुंचे थे।
भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव छोटे छोटे बच्चो को आकर्षित करता है,बच्चे आज स्कूल में कान्हा बनकर आए थे वही छोटी छोटी बच्चिया राधा कर आई थी। बच्चों ने कृष्ण बनकर धमाल किया,खूब मजे से आज स्कूल में कान्हा के भजनों पर नृत्य किया और मटकी फोड़ कर माखन मिसरी का भोग खाया। वही कान्हा ने गोपियों के साथ रास भी रचाया।
इस दौरान स्कूल की प्रबंधन ने बच्चो की इस मस्ती मे साथ दिया। इस अवसर पर बचपन स्कूल की डारेक्टर डॉक्टर सुषमा पांडे,शिक्षक भक्ति शर्मा,रानी शर्मा,निधि तिवारी,दीप्ति शर्मा ओर नंदिनी दुबे उपस्थित थी।