दिनारा। शिवपुरी के दिनारा में आस्था का केन्द्र गिरिराज धरण मंदिर दिनारा पर 23 सितंबर शनिवार को राधाष्टमी भक्ति भाव और हर्षोल्लास से मनाई जायेगी। भक्तों द्वारा मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा और गिर्राज धरण मंदिर के महंत रामदास महाराज द्वारा दिन के ठीक 12 बजे महाआरती कर भगवान को छप्पन भोग अर्पण करेंगे। छप्पन भोग रामगोपाल रूसिया द्वारा लगाया जायेगा।
शुभ अवसर पर मातृशक्ति भजनों का गायन करेंगी। महंत रामदास महाराज ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद राधाष्टमी पड़ती है। राधा अष्टमी को राधाजी की उपासना करने वालो के घर धन,संपदा से भरे रहते है। राधाष्टमी व्रत सुख और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए किया जाता है। महंत ने सभी भक्तो से अनुरोध किया है।ै कि राधा अष्टमी को भक्तजन अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर भगवान के दर्शन कर छप्पन भोग प्रसाद ग्रहण करने आए।