कोलारस। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र से मिल रही हैं जहां अपनी बहन की बेटी और महिलाओं के साथ मजदूरी करके लौट रही महिला के साथ मारपीट, तथा बहन की बेटी के साथ छेड़छाड़ करते हुए मारपीट कर दी। जिसकी रिपोर्ट महिला ने कोलारस थाने में दर्ज करवा दी गई हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम डोगरपुर के रहने वाले रवीन्द्र जाट के यहां मजदूरी करके लौट रही महिला ने बताया कि मैं अपने साथियों के साथ मजदूरी करके अपने घर ही जा रही थी। तभी शाम के करीब 6:30 बजे ग्राम डोगरपुर का कल्ला चौहान आया और मेरी बहन की बेटी का हाथ बुरी नियत से पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगा। सभी महिलाओं ने कल्ला से बोला कि ये तू क्या कर रहा हैं, छोड़ उसका हाथ तो कल्ला ने अपने हाथ में एक डंडा लिया और मेरी बहन की बेटी के हाथ में मारा।
जिससे उसकी हाथ की कोहनी में व दाहिने हाथ की कलाई में काफी चोट आई हैं। उसके बाद कल्ला चौहान ने मेरे साथ मौजूद महिलाओं के साथ भी डंडे से मारपीट कर दी। जिसके बाद कल्ला वहां से भाग गया। जिसके तुरंत बाद हम कोलारस थाने रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे।