शिवपुरी। बामौरकलां थाना पुलिस ने डीजे को लेकर हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा से पहले फरार हुए आरोपी को रविवार की शाम गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 25 सितंबर 2015 को छह लोगों ने डीजे बजाने के विवाद में कौशल शर्मा की हत्या कर दी थी।
साल 2022 में कोर्ट ने आजीवन कारावास की सुनाई। पांच आरोपियों को जेल भेज दिया था, लेकिन सजा की भनक लगते ही आरोपी अनिल (35) पुत्र अनूप लोधी निवासी सिल्लारपुर करैरा फरार हो गया था। एक साल पहले अहमदाबाद रहने लगा था।
दो दिन पहले ही लौटा था। बामौरकलां थाना प्रभारी पुनीत बाजपेयी ने बताया कि अपने भाई की ससुरा अछरौनी पैदल जा रहा था, तभी पिपरा शाम 7 बजे हनुमानजी मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया।