SHIVPURI NEWS - गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल में हिन्दी दिवस पर रही हिन्दी की धूम,बच्चों ने लिया भाग

Bhopal Samachar
शिवपुरी। गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल में जहां प्रत्येक कार्यक्रम को बड़े ही उत्साह के साथ मनाएं जाते आ रहे है। इसी तारतम्य में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं ने हिंदी दिवस के अवसर पर भाषण और कविताओं का प्रस्तुतीकरण किया गया।

विद्यालय में जहां कक्षा आठवीं के छात्र अंश अग्रवाल द्वारा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी की गई, कविता साहित्य के बारे में चर्चा कक्षा आठ वी से विदुषी जैन और आदित्य शर्मा द्वारा कविताओं को प्रस्तुत किया गया साथ ही भाषण देने के लिए तनिष्का मंगल, लविष्का शर्मा और मीनाक्षी धाकड़ द्वारा प्रस्तुत किया गया।

अंत में प्राचार्या कीर्ति चावला द्वारा सभी बच्चों को हिंदी दिवस के बारे में संबोधित किया और बताया कि श्रद्धा ज्ञान देती है, नम्रता मान देती है और योग्यता स्थान देती है। ये तीनों मिल जाए तो व्यक्ति को हर जगह सम्मान देती है।बाद में प्रार्थना सभा को तैयार करने वाली दो शिक्षिका कल्पना राठौर और ममता अवस्थी का सम्मान किया गया।