पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना सीमा में आने वाले गावं गढोरईया के मजरा चरखऊ का आदिवासी युवक पड़ोसी से बाइक मांगकर बिना हेलमेट निकला। सड़क हादसे में युवक के सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक लल्लूराम उम्र 35 ससाल पुत्र सीता आदिवासी निवासी ग्राम गढ़ोईया मजरा चरखऊ 30 अगस्त को पड़ोसी से बाइक मांगकर शाम 7:30 बजे घर से निकला।
घर से करीब 1 किमी दूर बस स्टैंड के पास लल्लूराम आदिवासी मृत हालत में पड़ा मिला और बगल में बाइक पड़ी थी। परिजन पहले खोड लाए, फिर पिछोर लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने परीक्षण में कर मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई है। कान से खून बहता पाया गया है और शरीर में भी चोटों के निशान हैं। ट्रैफिक सूबेदार रणवीर सिंह यादव का कहना है कि यदि युवक हेलमेट पहने होता तो जान बच सकती थी। देश में सबसे ज्यादा दोपहिया सवार सिर की चोट से मौत का शिकार होते हैं।