SHIVPURI NEWS- SDM ने ली राजनीतिक दलों की बैठक, 80 प्लस वाले मतदाता घर से मतदान कर सकते है

Bhopal Samachar
शिवपुरी। अनुविभागीय दंडाधिकारी राजीव समाधिया ने पिछोर विधानसभा 26 के सभी राजनीतिक दलों के ब्लॉक एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक ली। एसडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में उपस्थित मंडल अध्यक्ष भाजपा पिछोर राहुल रहोरा, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कृष्णकांत गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष खनियाधाना सत्य प्रकाश भरदेलिया, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस खनियाधाना मोहम्मद सलीम खान, मंडल महामंत्री भाजपा पिछोर मुकेश पंसारी, विधानसभा प्रभारी आम आदमी पार्टी डीएस चौहान, बसपा ब्लॉक अध्यक्ष पिछोर जितेंद्र देहलवार सहित पिछोर तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर, हरिदास त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

एसडीएम समाधिया द्वारा सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्तमान में मतदाता सूची के अद्धतन का काम चल रहा है। जिसमें 11 तक दावा, आपत्ति ली जा रही है। जिसका निराकरण 28 सितम्बर तक होगा एवं इसका अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर तक होना है, यदि कोई भी मतदाता जो 18 वर्ष का है और यदि सूची मे रह गया हो तो उसका नाम आप लोग देख कर के हमारे बीएलओ को बता सकते हैं एवं छूटे हुए नाम जुड़वा सकते है।

यदि किसी भी मतदाता का नाम किसी भी तरह से सूची से कट गया है या गलत तरीके से किसी भी बीएलओ द्वारा नाम काटा गया है तो उसकी जानकारी मुझ तक भेजे में उस पर दंडात्मक कार्यवाही करूंगा। इसके साथ ही बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव द्वारा यह प्रमाणीकरण भी लिया जायेगा कि कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में हमारी पंचायत में शेष नहीं है सभी के नाम जोड़ दिए गए है।
साथ ही जो मतदाता मृत हो चुके है उन सभी के नाम काट दिए गय है।

पिछोर में जेंडर रेशों 880 था, जबकि आज 897 पर पहुंच गया है जबकि चुनाव आयोग का 901 तक का टारगेट है। उस टारगेट को भी हम लोग पूरा करने का प्रयास करेंगे। अभी कुछ समय में ही 10 से 12 दिन तक 17 पॉइंट की वृद्धि हुई है, इतनी वृद्धि कभी नहीं हुई है।

इसके साथ ईपी रेशियों में भी 63% वोटर होना चाहिए था। जबकि हमने 63 की जगह 64 पर टारगेट पूरा किया है। अभी तक जो नाम काटे गए है उनमें अधिकांश मृत्यु या रिपीटर वाले ही नामों को काटा गया है। जिनकी संख्या 2558 है और जो नाम जोड़े गए उसमें 2810 पुरुष तथा 4812 महिलाएं इस तरह 7622 नाम जोड़े गए है जो दिव्यांग महिला तथा पुरुष है उनकी कुल संख्या 1638 है।

इसके साथ ही एसडीएम द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि इस बार चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांग एवं 80 प्लस से अधिक आयु वाले जो मतदाता है उन मतदाताओं को यह विकल्प दिया गया है कि वह घर से भी वोट डाल सकते हैं जिनका 12 डी फॉर्म भरकर जमा किया जायेगा। उसकी टीम अलग रहेगी जो मतदान केंद्रों पर जायेगी। उन सभी की वीडियोग्राफी होगी जिसमे राजनीतिक दलों के नेताओं को भी शामिल किया जाएगा।