शिवपुरी। संकुल अंतर्गत अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में पूरी पारदर्शिता बरती जाए, विद्यालयों से प्राप्त प्रस्ताव एवं पैनल की जानकारी व पोर्टल पर आन लाइन करने का रिकार्ड संधारित हो। अतिथि शिक्षकों के मानदेय का नियमित भुगतान किया जाए, साथ ही अध्यापकों के छठवे व सातवे वेतनमान की शेष किश्तों का भुगतान समय पर हो। किसी भी स्तर पर लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
यह बात शनिवार को डाइट में आयोजित प्राचार्याे व बीईओ के साथ समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने कही। इस दौरान उन्होंने वन-टू-वन एजेंडे में शामिल बिंदुओं पर चर्चा कर समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में सभी संकुल प्राचार्य, बीईओ सहित जिला प्रशिक्षण प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ मौजूद रहे।
इन बिंदुओं पर भी की समीक्षा
बैठक के दौरान जिन प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई उनमें रिक्त पदों के विरूद्ध नियुक्त अतिथि शिक्षकों की विद्यालयवार जानकारी, अगस्त महीने तक मानदेय भुगतान की स्थिती, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण की स्थिति , छात्रों का प्रोफाइल अपडेशन, पंजीयन ,मैपिंग , सायकल वितरण, कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के नामांकन, मैपिंग, पुस्तक वितरण संबंधी प्रमाणीकरण के अलावा लंबी अवधि से बिना सूचना के अनुपस्थित कर्मचारियों व शिक्षकों की जानकारी भी तलब की गई ।
बैठक में नव नियुक्त शिक्षकों के मानदेय भुगतान न होने के कारण पर भी चर्चा कर निराकरण के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा परामर्शदात्री के बैठक में कर्मचारी संघों के ज्ञापन के आधार पर जारी निर्देशों के निराकरण एवं लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई, साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए स्कूलों में बनाए जाने वाले मतदान केंद्रों में विद्युत सहित अन्य आवश्यकत व्यवस्थाओं को लेकर भी प्रमाणीकरण लिया गया।