शिवपुरी। सी.एम. राइज शासकीय मॉडल उमावि पोहरी जिला शिवपुरी में धूमधाम के साथ बुद्धि प्रदाता विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश का आगमन हुआ एवं पूरे विधि विधान से पूजन संपन्न हुआ। विद्यालय के प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह ने बताया कि आज दिनांक 19 सितंबर को विद्यालय में इको फ्रेंडली मिट्टी के गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई है विद्यालय के छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने पूरी साज सज्जा एवं पंडाल निर्माण कबाड़ से जुगाड (वेस्ट से बेस्ट) आधारित थीम पर की है।
गणेश पूजन विद्यालय के संस्कृत विषय के शिक्षक राघवेंद्र भार्गव ने वैदिक मंत्रोच्चारण व सम्पूर्ण विधि के साथ कराया विद्यालय के सभी शिक्षकों ने पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ सिद्धि विनायक श्री गणेश जी की स्थापना में भाग लिया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश कुमार स्वर्णकार व शिक्षक विशाल शर्मा, अमरदीप श्रीवास्तव,दुर्गेश कुमार राठौर,राजेंद्र वर्मा, शंभू दयाल दोहरे, रविकांत स्वर्णकार एवं सहयोगी स्टाफ में लखन कुशवाह, नीरज कुशवाह,प्रेम सिंह यादव, दिनेश कुशवाह, कल्याण जाटव एवं मिथुन वाल्मीकि उपस्थित रहे।