SHIVPURI NEWS - बच्चो को विश्वास दिलाने और उत्साह वर्धन करने के ​लिए ADM ने खाई एल्बेंडाजोल ने खाई गोली

Bhopal Samachar
शिवपुरी। प्रतिवर्ष म.प्र. में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 1 से 19 बर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों में खिलाई जाती है जिससे बच्चों और किशोर में खून की कमि सहित कई रोगों से बचाव किया जा सके।

कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा के मुख्य आतिथ्य में तथा एडीएम विवेक रघुवंशी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। जिसमें सर्व प्रथम मॉ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई।

उसके बाद स्कूली बच्चों को एल्वेडाजॉल गोली के फायदे गिनाते हुए बच्चों से कहा कि खाने में मीठे स्वाद की यह गोली खाने से पेट के कीडे मर जाते हैं जो खून की कमि, पेट दर्द, इम्यूनिटी कम होने के कारण होते हैं। इस गोली के सेवन से कीडे मर जाते है और कई स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान हो जाता है तथा पढने में भी मन लगता है।

नगर पालिका अध्यक्ष ने भी गोली को स्वास्थ्य के लिए रामबाण औषधि निरूपित करते हुए बच्चों को भय के बिना गोली खाने की सलाह दी । कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि इस वर्ष सरकार ने 19 साल उम्र वाली गर्भवती महिलाओं एवं दूध पिलाने वाली महिलाओं को छोड़कर सभी को एल्वेंडाजॉल की टेबलेट खिलाने के निर्देश दिए हैं। इसके पालन में आज महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे जिले में यह आयोजन किया गया है।

आज छूटे हुए बच्चों को 15 सितंबर 2023 को मोपप डे का आयोजन कर गोली का सेवन कराया जाएगा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट विधालय के प्राचार्य एवं जिला परियोजना समन्वयक विवेक श्रीवास्तव व डॉ संजय ऋषीश्वर ने भी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

बच्चों को भरोसा दिलाने एडीएम ने खाई एल्वेंडाजॉल की गोली

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कृमि मुक्ति दिवस पर एक्सीलेंस स्कूल क्र 1 में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को गोली खाने में भय न लगे इस उद्देश्य से बच्चों से पहले स्वयं एडीएम ने गोली खाकर बच्चों का उत्साह बर्धन किया तो नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने अपने हाथों से विधालय में अध्ययनरत छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई।