पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के उमरई गांव में जेल से पैरोल पर आए आरोपी की लाश पेड़ पर लटकी मिली है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के शव परिजनों को सौंप मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी थी।
बलात्कार के आरोप में जेल में बंद था, पेट्रोल पर आया था घर
जानकारी के मुताबिक उमरई गांव के रहने वाला 28 साल का कान्हा उर्फ मोहन पुत्र करन सिंह आदिवासी साल 2016 में बलात्कार के आरोप में जेल गया था। इसके बाद आरोप सिद्ध होने के बाद कान्हा उर्फ मोहन को सजा हो गई थी। कान्हा उर्फ मोहन करीब सात साल से ग्वालियर की जेल में बंद था। 25 अगस्त को कान्हा उर्फ मोहन पैरोल पर जेल से छूट कर आया था और अपने गांव में रह रहा था।
शनिवार को वापस जेल जाना था
जानकारी के मुताबिक कान्हा उर्फ मोहन आदिवासी की पेरोल की अवधि शनिवार 9 अगस्त को समाप्त होने वाली थी। मोहन आदिवासी को शनिवार की शाम तक ग्वालियर जेल पहुंचना था। मोहन आदिवासी के भाई ने शनिवार को दोपहर ग्वालियर जेल छोड़ आने की बात कही थी।
मोहन अपने भाई से नहाने का कहकर कुएं पर चला गया था। जब कान्हा उर्फ मोहन वापस नहीं लौटकर आया तब परिजन उसे कुएं पर तलाशने पहुंचे थे। जहां कान्हा उर्फ मोहन आदिवासी का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला।