शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां आज दो बाइकों में आमने सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक पर सवार 3 लोग घायल हो गये। तथा दोनों बाइक चालकों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। परिजन घायलों को लोडिंग वाहन से शिवपुरी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका उपचार जारी हैं।
जानकारी के अनुसार वीरेंद्र पुत्र प्रताप आदिवासी उम्र 25 वर्ष निवासी खरई तेंदुआ बाइक से अपनी पत्नी अनीता के साथ बाजार करने कस्बा थाना जा रहा था तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रही बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पति-पत्नी घायल हो गये।
तथा दूसरा बाइक चालक ओमेश पुत्र देवीलाल आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को परिजन लोडिंग वाहन से शिवपुरी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका उपचार जारी हैं,इस हादसे में बाइक चालक वीरेंद्र और ओमेश की हालत गंभीर बनी हुई हैं।