करैरा। खबर शिवपुरी जिले के करैरा थाना सीमा से मिल रही है कि थाना सीमा में आने वाले गांव रामनगर गधाई में एक युवक को अपनी भाभी से अवैध संबंधो का आरोप लगाकर उसे बिजली के खंभे से बांधकर रात भर पीटा गया। युवक ने करैरा थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवक की शिकायत पर पांच आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरन पुत्र देव पाल बघेल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह 13 सितंबर को अपनी बुआ के घर गया था। 15 सितंबर रात करीब 12 बजे बुआ का बेटा सुरेंद्र आया और मुझे पर उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाकर पीटना शुरू कर दिया।
सुरेंद्र ने उसके परिवार लाल बघेल, शालिग्राम बघेल, सुरेश बघेल और बल्लू बघेल के साथ मिलकर बिजली के खंभे से बांध कर रातभर मारपीट की। सुबह गांव के लोगों ने खोला तो वहां से किसी तरह बचकर भागा। पुलिस ने पांचों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।