SHIVPURI NEWS- गुर्जरो के देवता भैसोवाले श्री सिराघने बाबा के स्थान पर पहुंचे 2 लाख भक्त, 14 लाख चढा चढावा

Bhopal Samachar
शिवपुरी।प्रति वर्ष की भान्ति विगत दिवस ऋषि पंचमी के दिन 29बर्षो से से लगातार हो रहे सतनवाड़ा के समीप स्थित नायागाँव मारका मे गुर्जर समाज के देवता भैसोवाले श्री सिराघने बाबा के स्थान पर भक्तो का विशाल भंडारा हुआ। इस भंडारे मे लगभग 2 लाख भक्तो ने मालपुआ,खीर,रायता की प्रसादी पंगत मे बैठकर ग्रहण की।

देवता भैस वाले श्री सिराघने बाबा के स्थान पर 14 लाख रुपये की नकद चढ़ावा हुआ। इस चढ़ावे से गांव मे मंदिरों का निर्माण किया जायेगा। प्रति वर्ष चढावा आता है,उससे भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है।

परीक्षित हरि किशन सिंह गुर्जर और समस्त नयागांव मारका के निवासियो के सहयोग से उपरोक्त विशाल भंडारा आयोजित किया जाता है। भंडारे में राजस्थान, उत्तर प्रदेश,हरियाणा और संपूर्ण मध्यप्रदेश से लाखों की संख्या में भक्त प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी आये.गुर्जर समाज के संतो के अलावा सैकड़ों संत,महात्मा भी आये। गुर्जर समाज ने इनका वस्त्र,दक्षिणा,चाँदी का चूडा देकर सम्मान किया.भंडारे की प्रसादी बनाने वाले हमेशा कि तरह झांसी से आये थे।