पोहरी। पोहरी थाना पुलिस ने 19 साल की विवाहिता की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। पीड़िता का कहना है कि 17 अगस्त की दोपहर 2 से 2:15 बजे के बीच धनीराम जाटव निवासी बगवासा मेरे घर आया और पीछे से आकर बुरी नीयत से क्वारी भर ली। चिल्लाने पर सास व ननद आ गई। धनीराम मौके से भाग गया।