कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के टीला कलां गांव में एक 19 साल के युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक टीला कलां गांव का रहने वाला 19 साल का मनोज आदिवासी पुत्र मनसुख आदिवासी आज सुबह बकरियां चराने अपने कुछ साथियों के साथ जंगल में गया हुआ था।
इसी दौरान जंगल में बिजली की हाईटेंशन लाइन का तार टूटा हुआ पड़ा था जिसकी चपेट में मनोज आदिवासी आ गया। करंट लगने से मनोज आदिवासी बेहोश हो गया सूचना के बाद परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल चौकी पुलिस ने मनोज आदिवासी के शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि मनोज की शादी तय हो चुकी थी।