शिवपुरी। जिला शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न सरकारी स्कूलों में संचालित योजनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर शनिवार को डाइट में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ खुद बिंदुवार समीक्षा करेंगे।
इसके लिए जिले के सभी बीईओ व संकुल प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे एजेंडे के क्रम में आवश्यक जानकारी सहित मौजूद रहें। इस बैठक में अतिथि व नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान सहित 18 बिंदुओं पर समीक्षा की जाएगी, जिसमें अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी जानकारी, मानदेय भुगतान, सीएम हेल्पलाइन, साइकिल वितरण, विद्यार्थियों का नामांकन, मैपिंग, नवनियुक्त शिक्षकों के मानदेय भुगतान, लंबे समय से गैरहाजिर शिक्षकों की जानकारी, एरियर भुगतान की स्थिति ,पेंशन प्रकरण , विभिन्न शिकायतों के संबंध में प्रतिवेदन सहित अन्य बिंदु शामिल हैं।