शिवपुरी। खबर शिवपुरी मेडिकल कॉलेज से मिल रही है कि मेडिकल कॉलेज में पदस्थ नर्स लोकेश नामदेव ने आज नींद की गोलियों का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। नर्स ने उक्त आत्मघाती कदम उठाने से पूर्व 3 पेज का सुसाइड नोट अपने परिजनों को व्हाट्सएप किया है। फिलहाल नर्स का उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार आज शाम को मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी के दौरान नीद की गोलियों का सेवन कर लिया है,नर्स की नीद की गोलियो के सेवन के कारण अचानक उसकी हालत बिगड गई उसे तत्काल वही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
परिजनों ने कहा कि इस आत्मघाती कदम को उठाने से पूर्व नर्स लोकेश ने 3 पेज का सुसाइड नोट हमे व्हाट्सएप किया है। इस सुसाइड नोट में लिखा गया है कि मेरी आत्महत्या का कारण कॉलेज के डीन केबी वर्मा,डॉ आशुतोष चौधरी स्टाफ नर्स सीमा थापरा और अंजुलता राय होगी। यह चारों मेरे को प्रताड़ित कर रहे थे और मुझे नौकरी नहीं करने दे रहे थे। लगातर मेरे द्ववारा इनकी शिकायत रूपी 181 लगाई गई थी उसको हटवाने का लगातार दबाव डाल रहे थे,फिलहाल नर्स की हालत स्थिर बताई जा रही है।