पोहरी। खबर शिवपुरी जिले के पोहरी क्षेत्र से मिल रही हैं जहां कुएं पर पानी भरने गई 15 वर्षीय बालिका की डूबने से मौत हो गई। पोहरी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार पोहरी कस्बे के वार्ड क्रमांक 4 नयागांव की रहने वाली 15 साल की नेहा पुत्री नजीर हुसैन आज दोपहर घर के पास कुएं पर पानी भरने के लिए गई हुई थी। नेहा काफी देर तक वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिजन नेहा को तलाशते हुए कुएं पर पहुंचे थे जहां नेहा का शव तैरता हुआ मिला। शव को निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत होने की पुष्टि कर दी। पोहरी थाना पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
बताया गया है कि जिस वक्त बालिका कुएं पर पानी भरने गई हुई थी उस वक्त कुएं पर कोई नहीं था, जिसने यह घटना देखी होती कयास लगाए जा रहे हैं कि बालिका संभवतः पैर फिसलने के चलते कुएं में गिर गई होगी। जिससे उसकी पानी मे डूबने से मौत हो गई।