SHIVPURI NEWS- कोलारस में महेंद्र यादव के खिलाफ 140 गांव के लोगों की मीटिंग, नए चेहरे की मांग

Bhopal Samachar
कोलारस विधानसभा क्षेत्र के एजवारा गांव में आज रविवार को 140 गांव के लगभग 550 लोगों की एक मीटिंग आयोजित हुई। इस मीटिंग में दांगी, यादव, लोधी, ब्राह्मण, जाटव, बैरागी एवं धाकड़ आदि समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं। बैठक के आयोजक श्री योगेंद्र यादव ने प्रस्ताव रखा कि, इस बार के विधानसभा चुनाव में किसी नए चेहरे को टिकट मिलना चाहिए। 

माना जा रहा है कि कोलारस विधानसभा सीट पर टिकट का फैसला श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे। श्री महेंद्र सिंह यादव उनकी पहली पसंद हैं एवं उनका टिकट फाइनल माना जा रहा है। इस सबके बीच एजवारा वाले श्री योगेंद्र यादव की बैठक सुर्खियों में आ गई है। भोपाल समाचार से बात करते हुए श्री योगेंद्र यादव ने बैठक की पुष्टि की है। उनका कहना है कि एक परिवार की तीन पीढ़ियां देख चुके हैं। अब हम एक ऐसा जनप्रतिनिधि चाहते हैं जिसे चुनने के बाद 5 साल तक पछताना ना पड़े। एक प्रश्न के उत्तर में श्री यादव ने स्पष्ट किया कि वह अपने लिए टिकट नहीं मांग रहे हैं, लेकिन अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तक कोलारस की जनता की आवाज पहुंचाना चाहते हैं।