SHIVPURI NEWS- बेटे की मौत का मुआवजा मिलने के बाद बहू घर से चली गई, 04 बच्चों को सिर पर छोड़ गई

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खनियाधाना तहसील के राजनगर गांव के रहने वाले एक ससुर ने अपनी बहू के घर छोड़कर जाने की शिकायत जनसुनवाई में कलेक्टर से की। ससुर का कहना है कि बेटे की मौत के बाद संबल योजना के तहत मिले रुपए बहू लेकर चली गई और चार बच्चों को घर छोड़ गई। वह तीन महीने से रतिराम नाम के व्यक्ति के साथ रह रही है।

ससुर ने बताया कि वह आर्थिक रुप से इतने सक्षम नहीं हैं कि चारों बच्चों का भरण-पोषण कर सकें। उन्होंने कलेक्टर से अपील की कि संबल योजना में मिले 2 लाख रुपए में से बच्चों को उनका हिस्सा दिलाया जाए।

बेटे को किसी ने जहर देकर मारा था

राजनगर के रहने वाले प्यारे लाल (ससुर) ने बताया कि मेरे बेटे मातादीन की शादी दस साल पहले हुई थी। मातादिन की मौत डेढ़ साल पहले हो गई। उसे किसी ने जहर खिला दिया था। बेटे की मौत के बाद संबल योजना के तहत दो लाख रुपये मिले थे, जोकि बहू के खाते में आए थे।