मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा से भाजपा के टिकट पर विधायक श्री वीरेंद्र रघुवंशी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। अपनी कोलारस विधानसभा सीट छोड़कर, शिवपुरी विधानसभा सीट पर सक्रिय हो गए हैं। यह विधानसभा राजमाता सिंधिया की सुपुत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता यशोधरा राजे सिंधिया का निर्वाचन क्षेत्र है। श्री वीरेंद्र रघुवंशी द्वारा कांग्रेस के टिकट की दावेदारी करते ही, शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र का माहौल बदल गया था परंतु अब एक नई बात पता चली है।
श्री वीरेंद्र रघुवंशी ने दैनिक भास्कर भोपाल के एक पत्रकार से चर्चा करते हुए बताया कि वह गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। सोमवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है। यानी शिवपुरी विधानसभा से टिकट की दावेदारी सिर्फ दिखावा है। यह एक खास रणनीति है, जो सफल होती हुई दिखाई दे रही है। इसके तहत श्री वीरेंद्र रघुवंशी की विधानसभा टिकट की दावेदारी से कांग्रेस पार्टी के नेता उनके खिलाफ एकजुट हो गए। संभव है, इन नेताओं के साथ कोई मुलाकात हो और फिर श्री वीरेंद्र रघुवंशी विधानसभा टिकट के लिए अपनी दावेदारी से पीछे हट जाएं। इसके बदले में उन्हें कांग्रेस पार्टी के नेताओं का आश्वासन मिलेगा कि, लोकसभा चुनाव में पूरी कांग्रेस पार्टी उनका प्रचार करेगी।