शिवपुरी विधानसभा- दैनिक भास्कर ऐप के सर्वे रिजल्ट के मायने पढ़िए - ELECTION SURVEY REPORT

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े अखबार दैनिक भास्कर ने अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से शिवपुरी में सर्वे कराया और उसके नतीजे प्रकाशित किए। यह नोट करना अनिवार्य है कि, यह सर्वे केवल उन लोगों के बीच में हुआ है जिनके मोबाइल फोन में दैनिक भास्कर की एप्लीकेशन डाउनलोड है। यानी यह सर्वे दैनिक भास्कर के पाठकों की रायशुमारी नहीं है, और शिवपुरी जिले के नागरिकों की प्रतिक्रियाएं तो बिल्कुल नहीं है। 

दैनिक भास्कर के अनुसार शिवपुरी विधानसभा के नेताओं की लोकप्रियता

  • भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम शिवपुरी विधानसभा के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। 52% वोट मिले। 
  • कांग्रेस पार्टी के नेता श्री एपीएस चौहान दूसरे नंबर के लोकप्रिय नेता हैं। 48% वोट मिले। 
  • कांग्रेस पार्टी में वापस लौटे श्री राकेश गुप्ता तीसरे नंबर के लोकप्रिय नेता हैं। 35% वोट मिले। 
  • वर्तमान विधायक एवं कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया लोकप्रियता के चौथे पायदान पर हैं। मात्र 25% वोट मिले। 
  • भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्री हेमंत ओझा, यशोधरा राजे सिंधिया के समकक्ष लोकप्रिय नेता है। 23% वोट मिले। 

नतीजों की समीक्षा और पूर्वानुमान 

  • दैनिक भास्कर के अनुसार यदि यशोधरा राजे सिंधिया को भाजपा से टिकट मिला तो यह सीट भाजपा के पास चली जाएगी। चुनाव जीतना है तो जिला अध्यक्ष श्री राजू बातों को टिकट देना चाहिए। 
  • कांग्रेस पार्टी के नेता श्री एपीएस चौहान चुनाव जीतने की स्थिति में है और इस बार उन्हें मौका दिया जाना चाहिए। 
  • कांग्रेस नेता श्री नरेंद्र भोला, बिना वजह की दावेदारी कर रहे हैं। मात्र 70% वोट मिले हैं। विधानसभा नहीं, नगर पालिका का चुनाव लड़ना चाहिए। 
  • भाजपा में श्री हेमंत ओझा, खेल बदल सकते हैं। यदि भाजपा के प्रत्याशी को समर्थन दिया तो जीत पक्की और यदि घर बैठ गए तो कांग्रेस की जीत पक्की। 
  • कांग्रेस पार्टी के नेता श्री राकेश गुप्ता को 35% वोट मिलने के बाद भी वह गेम चेंजर की भूमिका में नहीं है, क्योंकि श्री राकेश गुप्ता को पसंद करने वाले 10% लोग कांग्रेस को ही वोट देंगे। यानी यदि श्री राकेश गुप्ता घर बैठ गए तब भी श्री एपी सिंह चौहान की जीत पक्की है, हां वोटों की संख्या पर थोड़ा असर पड़ेगा। 

उद्घोषणा:- यह समीक्षा और पूर्वानुमान दैनिक भास्कर द्वारा घोषित किए गए नतीजों के आधार पर है। जैसा कि पूर्व में बताया, ना तो यह दैनिक भास्कर के पाठकों की रायशुमारी है और ना ही इस शिवपुरी की जनता की आवाज कहा जा सकता है, क्योंकि दैनिक भास्कर ने यह नहीं बताया कि शिवपुरी विधानसभा में कुल कितने मतदाता हैं और उनमें से कितने लोगों के मोबाइल में दैनिक भास्कर का मोबाइल ऐप एक्टिव है और उनमें से कितने लोगों ने दैनिक भास्कर के इस सर्वे में पार्टिसिपेट किया है।