शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र से हैं जहां शनिवार को सुभाषपुरा थाना पुलिस ने गोवंश से भरे ट्रक को गोतस्करों से मुक्त करवाया। पुलिस को आता देख गोतस्कर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए।
थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि आज हमें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 06 चक्का ट्रक क्रमाक HR 38 V 8295 के अज्ञात चालक द्वारा क्रूरता पूर्वक 14 बेल, 03 गाय, 05 बछड़ो गौवंशो को ठूस ठूस कर क्रूरता पूर्वक भरकर ले जा रहा है उक्त ट्रक को फोर्स की मदद से पकङा गया।
उक्त ट्रक का चालक मौके से भाग गया बाद में गौ तस्करों के खिलाफ म.प्र. गौ वंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 6/6a / 9, पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(घ), मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 66 / 192 (1) का कायम किया गया। उक्त कार्यवाही मे निम्माकिंत फोर्स की अहम भूमिका रही।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि कुसुम गोयल, प्रआर 99 महेशदत्त शर्मा, प्रआर 197 अभय सिंह, आर 274 धर्मेन्द्र शर्मा, आर 740 रविन्द्र शर्मा की अहम भूमिका रही।