शिवपुरी । तकनीकी शिक्षा के अन्तर्गत उत्कर्ष शिक्षण संस्थान शिवपुरी छत्री रोड़ स्थित शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय में कक्षा दसवीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में बिना पीपीटी परीक्षा दिए दसवीं के अंकों के आधार पर सीधे ही प्रथम वर्ष सत्र 2023-2024 की, प्रथम व द्वितीय चरण की काउंसलिग के उपरान्त रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए भाग ले सकते है।
काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए दो सितंबर से 15 सितंबर तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा कर इच्छित संस्था में प्रवेश के लिए चार सितंबर से 15 सितंबर उपस्थित होकर प्रवेश सुनिश्चित करें। कक्षा दसवीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में कक्षा दसवीं के अंकों के आधार पर सीधे ही कंप्यूटर टेलीकम्युनिकेशन, मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग ब्रांच पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।