SHIVPURI NEWS- गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हो रहे विभिन्न कार्यक्रम

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में लगातार हो रहे गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम। जिसमें सामूहिक नृत्य, सामूहिक गायन, सामूहिक चित्रकला, भाषण, वाद विवाद, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता इत्यादि सभी प्रतियोगिता स्वतंत्रता सेनानी के आधार पर सभी कार्यक्रम किया जा रहे हैं।

वहीं इसी क्रम में आज गुरुवार को सामूहिक गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें देशभक्ति गीतों के साथ साथ बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों के विभिन्न स्वरूप भी बनाए गए। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में हफ्ते में लगातार किए जा रहे हैं जहां आजादी का अमृत महोत्सव काल में हर दिन कुछ ना कुछ स्कूल में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

वहीं सभी बड़े बच्चों के साथ छोटे बच्चे भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है जिसमे भारत माता, लक्ष्मीबाई, सुभाष चंद्र बॉस,राजगुरु, सुखदेव, भगत सिंह, कई क्रांतिकारी आदि कई स्वरुप बनकर छोटे छोटे बच्चे सहित समस्त छात्र छात्राएं आजादी का अमृत काल महोत्सव मना रहे हैं जो की शिवपुरी के गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक किया जा रहा है।