कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के साखनौर गांव में बने सामुदायिक शौचालय पर एक गांव के दबंग ने कब्जा कर लिया। यह शौचालय स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाया गया था। अब इस शौचालय में किराने की दुकान संचालित हो रही है। गांव वालों ने बुधवार को एसडीएम और सीईओ से इसकी शिकायत की।
2020 में शौचालय बन गया था
गांव वालों के मुताबिक 2020 में सामुदायिक शौचालय तैयार हो गया था, लेकिन कुछ समय तक शौचालय में ताला लगा रहा। इसके बाद गांव के एक दबंग में उसमें किराने की दुकान खोल दी। ग्रामीणों का आरोप है कि इसमें सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक ने दबंग का साथ दिया।
बता दें कि, मध्यप्रदेश को ओडीएड घोषित किया जा चुका है। इसके बावजूद कई गांव ऐसे हैं, जहां शौचालय नहीं है। ऐसे गांवों में सरकार ने सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया था।