शिवपुरी। ग्वालियर राजघराने के महाराज और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का शिवपुरी का प्रस्तावित दौरा रद्द हो गया है। बताया जा रहा है कि सागर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के कारण ऐसा हुआ है। अब शिवपुरी जिले के प्रस्तावित कार्यक्रम आगे बढ़ाई गई है। सिंधिया सरकार के जिले में 2 कार्यक्रम थे जिनके लिए उनके समर्थकों ने व्यापक तैयारियां की थी,अचानक से एक दिन पूर्व दौरा निरस्त होने के कारण सिंधिया समर्थकों में निराशा है।
यह था कार्यक्रम
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से सड़क मार्ग से 11 अगस्त के शिवपुरी देर रात आते ओर बॉम्बे कोठी में रात्रि विश्राम करते। 12 अगस्त को पोहरी में सुबह 9 बजे पोहरी में आदिवासी समाज के सम्मेलन में शिरकत करते वही करैरा के करई में रावत समाज के सम्मेलन में भाग लेकर डबरा की ओर प्रस्थान करते।