बदरवास। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा में आने वाले गांव में एक 15 साल की किशोरी की लाश कुएं पर पेड पर लटकी मिली है। बताया जाता है कि किशोरी बकरियों को चराने जंगल ले जाती थी। किशोरी की लाश उसी के दुपट्टे से लटकी मिली है।
जानकारी के अनुसार थाना सीमा बदरवास में रामपुरी गांव की रहने वाली पारू उम्र 15 साल पुत्री चैन सिंह आदिवासी जंगल में अपनी बकरियां चराने ले जाती थी। सोमवार की शाम को पारू अपनी बकरियां चराकर बकरियों को अपने घर में बने बाडे में छोड़कर कुएं पर नहाने चली गई थी।
देर रात में जब वह नौ बजे तक वापस नहीं लौटी तो स्वजन को उसकी चिंता होने लगी । सभी लोग उसे तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे तो पारु पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली। पारू खुद के दुपट्टे से लटकी मिली। इसके बाद स्वजन ने शव को फंदे से उतारा और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शव की पीएम कराकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।