SHIVPURI NEWS- अंधविश्वास के कारण ली गई युवक की जान-सांप के काटे जाने के बाद कराई झाड़ फूंक

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मानसून के समय में सांप के डसने के मामले अधिक आते है,लेकिन आज के युग में आमजन चिकित्सा से अधिक सांप के काटे जाने पर झाड़ फूंक पर अधिक विश्वास करते है,इस कारण मौतों की संख्या अधिक हो जाती है। ऐसा की एक मामला देहात थाना क्षेत्र से मिल रहा है कि सांप के काटे जाने के बाद युवक डॉक्टरों के पास ना जे जाते हुए झाड़ फूंक कराने ले गए जिससे युवक की मौत हो गई

जानकारी के अनुसार रायश्री निवासी धर्मेन्द्र पुत्र बैजनाथ जाटव रात में अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान किसी जहरीले सांप ने उसे डस लिया। सांप द्वारा युवक को डंसे जाने के उपरांत उसके स्वजन उसकी झाड़-फूंक करवाने में लगे रहे। ऐसे में लगातार उसकी हालत बिगड़ती चली गई।

अंत में उसे उपचार के लिए बेहोशी की हालत में शिवपुरी मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम कराने के उपरांत मर्ग कायम कर लिया है।