पिछोर। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर थाना सीमा में आने पिपरा गांव के पास से मिल रही है कि पिपरा गांव के रास्ते में एक बाइक सवार युवक अपनी बाइक सहित कुंए में समा गया जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस कुंए में कई वाहन सवार वाहन सहित गिर चुके है जिससे उनकी मौत हो चुकी है। रास्ते में इस कुंए पर कोई संकेत ना होने के कारण दुर्घटना होती है। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक रामपाल सिंह उम्र 45 साल पुत्र स्व. निर्भय सिंह चौहान निवासी विरौली 23 अगस्त को ग्राम पिपरा से बाइक से घर लौट रहा था। बुधवार की दोपहर 3 बजे इंद्र प्रकाश लोधी के कुएं में बाइक सहित गिर गया। रामपाल लोधी को कुएं से बाहर निकाला गया।
सड़क किनारे होने के साथ राहगीर व वाहन चालकों को दिखाई भी नहीं देता। इसलिए रामपाल कुएं में बाइक सहित गिर गया। सिर में चोट लगने की वजह से कुएं में डूब गया। वहीं बेटा पीछे साइकिल से आ रहा था। बेटे ने लोगों को बुलाया। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है।