शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है यहा आज एक महिला एक पार्षद के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है महिला ने पार्षद पर फोन पर अश्लील बाते करने व घर बुलाकर गलत तरह से छूने का आरोप लगाया है महिला ने बताया कि कुटीर बनवाने के लिए एक फार्म भरा गया था जिससे पार्षद ने उसका नंबर निकाल लिया और आये दिन महिला से फोन पर अश्लील बाते करने लगा
जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 में रहने वाली भारती प्रजापति पति धर्मेन्द्र प्रजापति ने आज एसपी से शिकायत करते हुए बताया कि नगर परिषद में पार्षद पूरन राठौर वार्ड नं.11 में रहता है, मुझे शासन कि योजना का लाभ मिल सके इसके लिए मैंने पार्षद के घर पर कुटीर का फार्म भरा था जो कि उसके पास में ही रहने वाले विवेक ठाकुर के द्वारा भरा गया था जिसमें मोबाइल नंबर के अलावा बेसिक जानकारी भरी गई थी
जिसके लगभग 15 दिनों बाद रोजाना फोन कर जानकारी के बहाने बात करता था लेकिन कुछ दिनो बाद उसने मेरे साथ अश्लील बाते करना शुरू कर दी और रात में फोन कर परेशान करता था जिसके बाद यह घटना मैंने मेरे पति को बताई तो परिजनों ने उसके घर पर जाकर समझाया लेकिन फिर भी उसने लगातार परेशान किया, जिसकी शिकायत पुलिस थाने में की लेकिन बैराड थाने में हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई