पिछोर विधानसभा शिवपुरी जिले की राजनीति का नया शक्ति केंद्र बनने वाली है। विधायक श्री केपी सिंह ने पिछोर को जिला बनाने की मांग उठाई है। सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछोर को जिला बनाने की घोषणा कर दी है परंतु इसके साथ शर्त रख दी है कि यदि प्रीतम लोधी को जिताओगे, तो पिछोर को जिला बनाएंगे। अब बॉल श्री केपी सिंह के पाले में है। यही मौका है जब वह पिछोर में अपना खोया हुआ जनाधार वापस पा सकते हैं।
गंगाजल उठाओ, पिछोर जिला नहीं तो मंत्री पद नहीं
श्री केपी सिंह के सामने यह एक गोल्डन अपॉर्चुनिटी है। पिछोर को जिला बनाने की मांग उन्होंने उठाई है। सब जानते हैं कि पिछोर विधानसभा से श्री केपी सिंह को चुनाव हराना नेक्स्ट टू इंपासिबल है। कम से कम श्री केपी सिंह को तो पूरा विश्वास होगा कि इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। उन्हें गंगाजल उठाकर शपथ लेनी चाहिए कि यदि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तो जब तक पिछोर को जिला घोषित नहीं कर दिया जाएगा तब तक मंत्री पद ग्रहण नहीं करेंगे। राजनीति के पहलवान है तो पहलवानों जैसी बात करनी चाहिए।