SHIVPURI NEWS- सचिव की कार्यप्रणाली के चलते हितग्राही ने पंचायत भवन के सामने जलाए अपने आवेदन

Bhopal Samachar
अमोला। आदर्श ग्राम पंचायत सिरसौद के ऑफिस के सामने मंगलवार को नाराज हितग्राही ने संबल योजना के दस्तावेज जमीन पर रखकर जला दिए । हितग्राही का कहना था कि इन कागजों पर सचिव हस्ताक्षर नहीं कर रहा था,इसलिए मैंने यह कदम उठाया।

आदर्श ग्राम सिरसौद में रहने वाले मोनू शिवहरे ने बताया कि मेरी मां का निधन हो गया था। संबल योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि के लिए मैंने सभी दस्तावेज तैयार करवा लिए थे। इन दस्तावेज पर पंचायत सचिव से हस्ताक्षर करवाने के लिए कई चक्कर लगा चुका था।

मंगलवार की दोपहर में वह फिर से पंचायत सचिव ज्ञानी प्रसाद शर्मा के पास दस्तावेज लेकर हस्ताक्षर करवाने आया, तो सचिव ने मना कर दिया। परेशान मोनू सभी कागज लेकर पंचायत कार्यालय से बाहर आया और उनमें आग लगा दी। आग लगाने के दौरान मोनू ने वीडियो भी बनवाया, जिसे वायरल भी कर दिया।

हमें नहीं पता क्या हुआ
किस ने कब कागज जलाए, हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है। ऐसे तो कोई भी अपने कागज कहीं भी जला सकता है।
ज्ञानी प्रसाद शर्मा, सचिव सिरसौद